भोगपुर चौक पर बनी नालियां चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

 डोईवाला

सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर जोशी ने भोगपुर चौक पर  बनाई गई नालियों के ऊपर रखे स्लैब के टूटने पर कार्यवाही की मांग की है उन्होंने आरोप लगाया कि घटिया निर्माण के कारण यह सिलेब टूट गए हैं तो वही अब विभाग द्वारा ठेकेदार पर कार्रवाई के बजाय उस नाली को ही बंद करा दिया गया है।


 उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में विकास  कार्यों में लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मांग की कि जो लोग पर्वतीय क्षेत्रों के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार में लिप्त हैं


 इन पर कार्रवाई की जाए साथ ही खराब कार्य करने वाले ठेकेदारों को भी ब्लैक लिस्टेड किया जाए जिससे कि वर्षों बाद पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता ठीक हो सके।