18 मार्च ("बाते कम काम ज्यादा") कार्यक्रम की भव्यता लिए धीरेन्द्र पंवार ने संभाली कमान

 डोईवाला

 "बातें कम काम ज्यादा" के स्लोगन के साथ उत्तराखंड में सत्तासीन भाजपा सरकार अपने 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में डोईवाला के अलावा  प्रदेश की अन्य 69 विधानसभाओं में कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है 18 मार्च को होने वाले 


इस कार्यक्रम का मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में आयोजित किया  जाएगा कार्यक्रम में केंद्रीय नेताओं की भी मौजूदगी की संभावना बन रही है।


 तो वही डोईवाला में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के संबोधन को अन्य सभी 69 विधानसभाओं में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वर्चुअल  रूप से सुनाया जाएगा।

 कार्यक्रम को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार को देहरादून जिले के सभी कार्यक्रमों के साथ-साथ डोईवाला विधानसभा के मुख्य कार्यक्रम को भव्य बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।


 कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के साथ साथ कार्यक्रम में आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता की सहभागिता को लेकर भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

 यहां आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार डोईवाला विधानसभा में पिछले कई कार्यक्रमों को सफल रूप से आयोजित करवा चुके हैं इसी विश्वास के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जिम्मेदारी पुनः धीरेंद्र पवार के कंधों पर सोपी है।


  वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि 18 मार्च को होने वाले कार्यक्रम ऐतिहासिक होंगे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस की जो सरकार प्रदेश में विद्यमान है 


और जो विकास कार्य डोईवाला समेत प्रदेश में हो रहे हैं उसको लेकर जनता काफी उत्साहित है और 18 मार्च को ऐतिहासिक जनसभा  होगी जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा की आम जनता भी भाग लेगी।