डोईवाला
देहरादून वन प्रभाग के बड़कोट रेंज अंतर्गत कुछ दिन पूर्व रात्रि को वन क्षेत्र से कीमती लकड़ी के कई पेड़ों का वन तस्करों ने कटान कर लिया था ।गस्त के दौरान जिसका पता लगने के पश्चात वन विभाग ने जांच पड़ताल शुरू की तो रेंज के आसपास के सीसीटीवी एवं मुख्य मार्गों के सीसीटीवी चेक करने के पश्चात वन तस्करों की लोकेशन का पता चलते ही वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्राधिकारी बड़कोट रेंज केसर सिंह नेगी के नेतृत्व में वन तस्करों को दबोचने की कार्यवाही शुरू कर दी।
जिस पर आज सफलता मिलती हुई नजर आई और टीम द्वारा राजपुरा पटियाला क्षेत्र से चोरी की लकड़ी वाहन सहित अपने कब्जे में ले ली है तो वहीं आरोपियों के भी वन विभाग की टीम काफी करीब पहुंच चुकी है और जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
वन क्षेत्राधिकारी केसर सिंह नेगी ने बताया कि सभी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा वनों को नुकसान पहुंचाने वाले को बक्सा नहीं जाएगा।