ओएसडी धीरेंद्र पवार के एक्शन के बाद शुरू हुआ संपर्क मार्गों का काम , क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर

 डोईवाला

 भानियावाला में नेशनल हाईवे बन जाने के कारण साइड के संपर्क मार्ग जो कि काफी खस्ताहाल व दिक्कत भरे हो गए थे जिससे ग्रामीण काफी परेशान थे और उन्होंने अपनी समस्या को मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार को अवगत करा कर समस्या के समाधान की मांग की थी।


 जिस पर मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार द्वारा तत्काल ही कार्रवाई करते हुए एनएच व कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को विधानसभा में तलब कर जल्द से जल्द समस्या के निदान के निर्देश दिए थे वह एन एच के अधिकारियों को मौके पर भेजकर ग्रामीणों की समस्याओं को समझ कर तत्काल कार्य योजना बनाने व निदान का भरोसा दिलाया था ।


 ओएसडी धीरेंद्र पवार के सख्त रुख के चलते अधिकारियों ने जल्दी इस मामले का संज्ञान लिया।

जिस पर आज कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और हाईवे के किनारे के संपर्क मार्गों को बनाने का कार्य शुरू हो गया है जिससे कि ग्रामीणों ने में खुशी की लहर है और उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व उनके ओएसडी धीरेंद्र पवार का आभार व्यक्त किया है।


 समाजसेवी नवीन बड़थ्वाल व भाजपा नेता रामकिशन ने कहा कि ओएसडी धीरेंद्र पवार लगातार क्षेत्र की समस्याओं के प्रति संकल्पित हैं और उन्होंने जो क्षेत्र की समस्या सुनकर उसका तत्काल निदान कराया है उसके लिए हम उनके आभारी हैं।