संत शिरोमणि गुरु रविदास का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया

डोईवाला-  संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के 644 वे प्रकाश उत्सव पर मिल रोड स्तिथ रविदास मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।                                         शनिवार को प्रकाश उत्सव की शुरुआत झंडारोहण कार्यक्रम के साथ हुई,तत्पश्चात हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।



 श्रद्धालुओ को संत शिरोमणि गुरू रविदास महाराज के बारे मे बताते हुए पब्लिक इंटर कालेज डोईवाला के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि समाज को सन्मार्ग पर लाने का काम संतों के द्वारा किया जाता है, गुरू रविदास जी महाराज ने जीवन भर समाज की बुराइयों को दूर करने का काम किया। मन चंगा तो कटोती में गंगा की बात को सत्य करने वाले संत शिरोमणि ने मन की पवित्रता को शरीर की पवित्रता से ज्यादा महत्व दिया।



सामाजिक कार्यकर्ता राजू भाई ने भी गुरू रविदास जी की शिक्षाओ को जीवन में उतारने की बात कही। 



कार्यक्रम में भारत भूषण कौशल, उमेद बोरा,जीत सिंह, अशोक कुमार, सुधीर कुमार,पंकज कुमार, अजय सैनी,अमित कुमार आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।