डोईवाला
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के थानों न्याय पंचायत अंतर्गत मीडो वाली माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम 7 फरवरी को तय हो गया है।
जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत क्षेत्र की बिदालना नदी पर बने 6 करोड़ 74 लाख 78 हजार रु की लागत से बने पुल का लोकार्पण करेंगे साथ ही अपनी विधानसभा के पर्वतीय क्षेत्र की तमाम सड़कों के संबंध में भी घोषणा करेंगे।
मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं से पर्वतीय क्षेत्र के गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने पर लाभ मिलेगा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भी भारी उत्साह है और उन्हें भी अब विकास की उम्मीद जगी है।
मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पवार ने आज कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया साथ ही क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विशाल जनसभा व कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई उन्होंने कहा कि पुल व सड़क मार्ग मिलने से पर्वतीय क्षेत्र के गांव के लोगों को विशेष लाभ होगा और उन्हें अपने रोजमर्रा के कार्यों में सड़क मार्ग बन जाने से काफी लाभ मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता दीवान सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष रानीपोखरी राजेंद्र मनवाल ,गीतांजलि रावत,दिनेश वर्मा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।