डोईवाला-
हिमालयीय आयुर्वेदिक (पी0जी0) मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय, फतेहपुर टाण्डा,जीवनवाला द्वारा यौन एवं प्रजनन स्वास्थ जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कालेज माजरी ग्रांट में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्रायें उपस्तिथ रहे।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में हिमालयीय चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा छात्र-छात्राओं को मौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज के प्राचार्य श्री दिनेश चंद्र नॉटियाल जी एवं हिमालयीय चिकित्सालय की ओर से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ कृतिका जोशी,
जी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ पंकज रतूडी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को यौन एवं प्रजनन के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करायीं।
कार्यक्रम का संयोजन चिकित्सालय प्रभारी डॉ श्रीमंत चव्हाण एवं चिकिसाधिकारी डॉ सौरभ असवाल द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय के प्रशिक्षण छात्र गरिमा सिंह,अनुजा ध्यानी,मीनाक्षी,कल्पित आचार्य भी उपस्थित रहे।