डोईवाला
चोरी के लोहे के एंगल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 26.01.2021 को उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी चौकी प्रभारी लालतप्पड मय कानि0 1433 योगेश भट्ट के वास्ते चैकिंग संदिग्ध वाहन /व्यक्ति व शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु चौकी लालतप्पड क्षेत्रान्तर्गत मामूर थे तथा दौराने चैकिंग पूर्व से रवानाशुदा चीता कर्मगणों कानि0 1075 लोकेश गिरि व कानि0 1008 सतपाल भण्डारी को साथ लेकर काली माता मन्दिर लालतप्पड राजमार्ग के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर खास ने आकर बताया कि कुछ व्यक्ति बिरला यामाह की बंद पडी फैक्ट्री जो पुलिस चौकी से आगे बांयी तरफ में है के अन्दर एक ट्रक में फैक्ट्री के अन्दर के लोहे के एंगल चोरी कर ट्रक में लादकर ले जाने वाले हैं ।
उक्त सूचना पर विश्वास कर उप निरीक्षक सतेन्द्र भण्डारी मय कर्मगणों के तत्काल निजि वाहन से फैक्ट्री गेट पर पहुंचे तो फैक्ट्री का गेट खुला था फैक्ट्री के गेट से गाडी की लाईट जलती हुई दिखाई दी जो पुलिस टीम को देखकर बंद हो गई जिस पर पुलिस टीम द्वारा गाडी के पास पहुंचकर गाडी को पकड लिया।
तथा गाडी के चैक करने पर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राशिद पुत्र मौ0 हनीफ निवासी पुण्डरी कला थाना नागल जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल हरिद्वार रोड भानियावाला उम्र 28 वर्ष व ड्राईवर के पास वाली सीट पर बैठा दूसरा व्यक्ति का नाम पूछा तो उसका नाम दिलशाद पुत्र मौ0 इब्राहिम निवासी पुण्डरी कला थाना नागल जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल हरिद्वार रोड भानियावाला उम्र 36 वर्ष बताया तथा TRUCK का नं0 UK14CA0384 है तथा गाडी में कोई भी कागजात नहीं थे जिस पर गाडी को सीज किया गया गाडी में रखे लोहे के एंगलों के सम्बन्ध में पूछा तो दिलशाद ने बताया कि भानियावाला में कबाडी का काम करता हूं तथा राशिद मेरा चचेरा भाई है यह लोहे का सामान हमने इसी फैक्ट्री से चुराये हैं जो कि हम पैसों की लालच में आकर चोरी कर रहे थे । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 15/21 धारा 380/411/34 भादवि बनाम राशिद आदि पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना उ0नि0 सन्दीप देवरानी द्वारा की जा रही है । अभियुक्तगणों को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. राशिद पुत्र मौ0 हनीफ निवासी पुण्डरी कला थाना नागल जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल हरिद्वार रोड भानियावाला उम्र 28 वर्ष
2. दिलशाद पुत्र मौ0 इब्राहिम निवासी पुण्डरी कला थाना नागल जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल हरिद्वार रोड भानियावाला उम्र 36 वर्ष
आपराधिक इतिहास
अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
बरामदा माल का विवरण-
1. लोहे के 78 एंगल
पुलिस टीम का विवरण-
***********************
1. उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी
2. कानि0 1075 लोकेश गिरि
3. कानि0 1008 सतपाल भण्डारी
4. कानि0 1433 योगेश भट्ट
5. कानि0 478 अनिरूद्द
6. कानि0 1519 स्वपनिल
7. कानिo 1685विजय