आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के विशेष कैंप सीएससी सेंटर, डोईवाला में नकली गोल्डन बनाकर लोगों से धोखाधड़ी ।
दिनांक 9 दिसंबर 2019 को सरकारी चिकित्सालय, डोईवाला में उत्तराखंड सरकार द्वारा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया था । Misservala, डोईवाला, देहरादून निवासी राजेश द्विवेदी अपनी पत्नी और दो पुत्रों के साथ कार्ड बनवाने गए थे । आज जब उन्हें स्वास्थ्य ख़राब होने पर इन कार्ड की आवश्यकता देहरादून के एक अस्पताल में पड़ी तो पता चला कि यह सभी कार्ड फर्जी हैं ।
यह चारों कार्ड आधार कार्ड के आधार पर बायोमेट्रिक के ज़रिए जारी किए गए थे ।
राजेश द्विवेदी ने तुरंत ही सीएससी हेड (आयुष्मान भारत) देहरादून, श्री पंकज नेगी को जानकारी देकर जानकारी दी तो उन्होंने तुरंत अपने सर्वर पर इन कार्डों को चेक किया तो वह भोचक्के रह गए । उन्होंने राजेश द्विवेदी को बताया की आपके साथ धोखाधड़ी हुई है ।
इन कार्डों को जारी करने के लिए कैंप में कंप्यूटर ऑपरेटर ने प्रति कार्ड 70 रुपए (लैमिनेशन के साथ) चार्ज किया था ।
राजेश द्विवेदी ने बताया कि उस दिन भी कैंप में हो रही धांधली की शिकायत भी उन्होंने पंकज नेगी से की थी जिसको संज्ञान में लेकर उन्होंने कैंप संचालक को कड़ी चेतावनी भी दी थी जिसके बाद उन्हें कार्ड मिल पाए थे ।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पंकज नेगी ने राजेश द्विवेदी को कई ईमेल एड्रेस देकर तुरंत लिखित शिकायत भेजने को कहा ।
राजेश द्विवेदी ने आज मुख्यमंत्री कार्यालय, डायरेक्टर जनरल हैल्थ, सीएमओ, देहरादून, जिलाधिकारी देहरादून, चीफ सेक्रेटरी, उत्तराखंड सरकार, एसडीएम, डोईवाला को लिखित शिकायत की है ।
अब देखना यह है कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।