कांग्रेस में युवा चेहरे के रूप में उभर रहे हैं अश्वनी बहुगुणा, जनता का भी मिल रहा भरपूर साथ

 डोईवाला

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की दस्तक समीप आ रही है तो इसे देखते हुए  राजनीतिक दलों ने भी चुनाव की तैयारियों के लिए अपनी अपनी बिसात बिछाने शुरू कर दी है जहां सत्ताधारी भाजपा अपने विकास कार्य गिनवा रही है तो वही कांग्रेश सरकार की विफलताओं को गिनवाकर 2022 में सत्ता पर काबिज होना चाहती है तो वही आम आदमी पार्टी अभी 70 विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी चुनने की उधेड़बुन में लगी हुई है तो वही इन सभी राजनीतिक दलों में विधायक बनने के इच्छुक प्रत्याशी भी अपने अपने स्तर से अपने क्षेत्रों में अपनी सक्रियता बढ़ा कर चुनावी मैदान में कूदने की तैयारी कर रहे है।


 इन  सबके बीच थानों जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा एक ऐसा नाम है जो धरातल पर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं उन्होंने  डबल इंजन की सरकार में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में  जिला पंचायत सीट पर जीत दर्ज कर अपना कद क्षेत्र व पार्टी में भी बढ़ाया है। 

उत्तराखंड प्रदेश की रायपुर व डोईवाला विधानसभा मैं अश्वनी बहुगुणा एक प्रभावशाली युवा कांग्रेस का चेहरा बनकर उभरे हैं जिन्हें स्थानीय जनता भी बेहद पसंद करती है तो वही अश्वनी बहुगुणा भी जनता के दुख दर्द में हमेशा खड़े रहकर अपना भरोसा जनता पर लगातार बनाए रखने में भी कामयाब हुए हैं।


 एक माह के अंदर ही उन्होंने दो सफल कार्यक्रम विधानसभा डोईवाला में कराकर अपनी मजबूत उपस्थिति भी दर्ज कराई है इन कार्यक्रमों में खास बात यह रही की  महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक रही और आज भारी बारिश में भी जिस तरह से महिलाओं का हुजूम कार्यक्रम में उमड़ा है उससे साफ यह संदेश जा रहा है कि जनता भी अश्वनी बहुगुणा को अब जिला पंचायत से आगे ले जाकर विधायक के रुप में भी देखना चाह रही है।