डोईवाला विधानसभा का विकास ही सर्वोच्च प्राथमिकता - करन बोहरा

 डोईवाला

डोईवाला क्षेत्र की समस्याओं के प्रति हमेशा गंभीर रहने वाले राज्य मंत्री करन वोहरा लगातार जनता के बीच में सक्रिय बने हुए हैं तो वहीं जनता की छोटी से छोटी समस्या के  निदान के लिए वह स्वयं ही अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं और जनता  की समस्याओं को  समाधान करवा रहे हैं।


 राज्य मंत्री बनने के बाद से ही करन वोहरा ने अपने विभागीय कार्यालय में देहरादून बैठने की बजाए डोईवाला में ही अपना कार्यालय स्थापित किया जिससे कि स्थानीय जनता को किसी भी परेशानी में उनसे संपर्क करने में दिक्कतें पेश ना आये, जिसका फायदा यह हो रहा है कि स्थानीय जनता भी लगातार उनके कार्यालय में पहुंचकर छोटी से बड़ी समस्याओं को उनके संज्ञान में ला रही है जिससे कि मौके पर ही समस्या का समाधान हो रहा है और जनता को इसका लाभ मिल रहा है।


 आज भी राजीव नगर क्षेत्र की कई समस्याओं का राज्य मंत्री करन वोहरा ने मौके पर ही समाधान किया वह नगर पालिका के वार्ड संख्या 12  निवासी इंदिरा कॉलोनी के ग्रामीणों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका के अधिकारियों को तत्काल इस समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया गया राज्य मंत्री की तत्काल कार्यवाही से ग्रामीणों  ने भी राज्य मंत्री का धन्यवाद भी किया साथी क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन भी प्रेषित किया।


 राज्य मंत्री करन वोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला एक आदर्श विधानसभा है और यहां की छोटी से बड़ी समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की परेशानी  पेश ना आए, क्योंकि डोईवाला विधानसभा का विकास ही सर्वोच्च प्राथमिकता है और जो अधिकारी स्थानीय जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करते नजर आएंगे उनके संबंध में मुख्यमंत्री जी को अवगत करा कर उन पर कार्यवाही करवाई जाएगी।