उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन का कार्यक्रम आयोजित

 डोईवाला-


26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कैप्टन भगतसिंह राणा की अध्यक्षता में उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन डोईवाला ब्लॉक ने सैनिक मिलन केंद्र नागाघेर रांनीपोखरी में एकत्रित होकर ध्वजारोहण किया ।


 

कार्यक्रम का संचालन एडमिन सेन सिंह पंवार एवं मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश कंडवाल द्वारा  किया गया ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संदीप काला ने संगठन की मजबूती एवं क्षेत्र में रह रहे पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिकों की सामंजस्यता से प्रभावित होकर संगठन की सदस्यता लेते हुए कहा कि सैनिक अपने जवानी के 25 वर्ष अपने घर वालों से दूर रहकर देश की सेवा करके गर्व महसूस करता है और जैसा मैं देख रहा हूँ कि कैप्टन भगतसिंह राणा जी की अध्यक्षता में यह संगठन सैनिक हित एवं सामाजिक हितों में बढ़ चढ़कर कार्य कर रहा है मैं संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ।



 उत्तराखंड राज्य सैनिक परिषद के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार कर्नल सी. एम. नौटियाल ने अपने   संबोधन में समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देकर संगठन के द्वारा किये जा रहे सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा सैनिक हितों में अनेकों कार्य किये जा रहे हैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को पाँचवाँ धाम सैन्य धाम दिया है जिसका माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में उद्घाटन कर पूरे देश के सैनिकों की श्रद्धा एवं आस्था को उत्तराखंड में स्थापित करने का सराहनीय कार्य किया है , नौटियाल ने कहा कि नागाघेर रानीपोखरी में सी. एस. डी कैंटीन , ई. सी. एच. एस.एवं सैनिक मिलन केंद्र का जल्दी कार्य प्रारंभ होगा इसी क्रम में मिलन केंद्र हेतु मुख्यमंत्री द्वारा 25 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी हुई है जो कि जल्द ही क्रियान्वित हो जाएगा । 


उद्घोषण के क्रम में कर्नल राजीव रावत ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सैनिकहित की बात करते हुए कहा कि हमने जो जवानी का समय देशहित में दिया है हमने अपने परिवार को दरकिनार कर राष्ट्र की सेवा करी है जो गौरव का विषय है अब हमें राष्ट्र हित में अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाकर उन्हें प्रशासनिक अधिकारी बनाने की अत्यंत आवश्यकता है जिसके लिये मैंने आप सभी के माध्यम से मुहिम छेड़ दी है इस मुहिम में उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से साथ देने का आव्हान किया । 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं संगठन के द्वारा प्रदत्त कोविड19 वारियर्स को बधाई पत्र कर्नल सी एम नौटियाल द्वारा एवं मिलिट्री इक्यूपमेंट के संचालक विनोद कुमार द्वारा उनके संस्थान से निर्मित मफलर भेंट किया गया ।


इस मौके पर  96 वर्षीय पूर्व सैनिक राय सिंह रमोला , हव. प्रीतम सिंह एवं वार्ड मेम्बर सन्दीप जायसवाल विशिष्ट अतिथि , मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद पत्र पाने वाले कैप्टन आनंद सिंह राणा, खुशाल सिंह रावत, मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश कंडवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्यपाल खत्री, उपाध्यक्ष राजेन्द्र रावत, प्रशांत रावत, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रीतम सिंह रावत, घर घर फौजी हर घर फौजी के संस्थापक विक्रम भंडारी रांनीपोखरी, बीरेन्द्र सिंह बिष्ट, गिरिवर सिंह नेगी, बिक्रम भंडारी बडोवाला,देवेंद्र सिंह रावत, धूम सिंह पंवार,महासचिव डी एस रावत,संरक्षक विनोद कुमार,एडमिन सेन सिंह पंवार,कोषाध्यक्ष दीनदयाल तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन भगतसिंह राणा एवं संगठन द्वारा ग्राम प्रधान रानीपोखरी सुधीर रतूड़ी, वार्ड मेम्बर संदीप जायसवाल ,नितिन शर्मा,थाना रानीपोखरी से वीरेंद्र यादव व करमजीत सिंह, पूर्व प्रधान इंद्रपाल चौधरी, अनिता नेगी, प्रवीण रावत एवं पंकज नेगी को   कोरोना वारियर्स सम्मान पत्र प्रदत्त किये गए ।

 इस मौके पर 20 नए पूर्व सैनिकों ने संगठन की प्रतिबद्धता को देखते हुए कोषाध्यक्ष को सदस्यता शुल्क देकर  संगठन की सदस्यता प्राप्त की इस मौके पर संगठन के सभी पदाधिकारी व काफी संख्या में सदस्य एवं सम्मानित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे ।