डोईवाला-
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज डोईवाला के माजरी ग्रांट मंडल के अंतर्गत शेरगढ़ लाल तप्पड़ जाखन पुल का लोकार्पण किया।
आज मुख्यमंत्री द्वारा लगभग ₹70 करोड़ की योजनाएं जिसमें माजरी मंडल अंतर्गत पुल के लोकार्पण अलावा अन्य विभागों की लगभग 43 योजनाओं (का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।साथ ही दो बड़े पुल जाखन व बीदालना नदी पर बनाने की घोषणा की गई।
यह सभी योजनाएं डोईवाला विधानसभा के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी साथ ही योजनाओं के फलीभूत होने के बाद काफी हद तक क्षेत्र की समस्याओं का निदान होगा।
कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी अदा किया।
कार्यक्रम में पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्थानीय गुरुद्वारे में मत्था भी टेका।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए हैं
आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों से मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार लगातार इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत थे और उन्होंने पहले सूर्य धार फिर बालावाला में मुख्यमंत्री का जन्म उत्सव हो या आज माजरी ग्रांट के लाल तप्पड़ में विशाल जनसभा के माध्यम से सफल कार्यक्रम करा कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है ।
कार्यक्रम में माजरी ग्रांट मंडल अध्यक्ष राजकुमार भी लगातार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे रहें व अपने मंडल में सफल कार्यक्रम कराकर करोड़ो की सौगात दिलाने में भी सफल रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान पंकज रावत, व ललित पंत ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य मंत्री करण बोहरा ,खेमचंद पाल संजीव सैनी ,कृष्ण कुमार सिंघल ,मेयर अनिता ममगई, परमिंदर सिंह बाउ, प्रताप सिंह बिष्ट, जरनैल सिंह, सुंदर दास, विनोद कुमार सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।