65 पव्वे शराब के साथ डोईवाला के कालूवाला का युवक गिरफ्तार

 डोईवाला


*[65 पव्वे देसी शराब जाफरान एवं तस्करी में प्रयुक्त दोपहिया वाहन होंडा एक्टिवा सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार]*

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~


जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला* के निर्देशन में,चैकिंग अभियान के अंतर्गत कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को कुल 65 पव्वे देसी शराब जाफरान एवं तस्करी में प्रयुक्त दोपहिया वाहन सहित गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त के विरुद्ध 60/72 ex act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है,अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.!!



*[विवरण अभियुक्त]*

हर्ष जायसवाल S/0 प्रवीण जायसवाल

R/0 निकट पानी की टंकी,थानों रोड,कालुवाला

P/s कोतवाली डोईवाला,

जिला-देहरादून



*[बरामदगी]*

कुल 65 पव्वे देसी शराब जाफरान


अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त दोपहिया वाहन,हौंडा एक्टिवा स्कूटर रजि0 नं0 Uk14f0058


 *[पुलिस टीम]*

1-काँ शशिकांत

2-काँ विकास