डोईवाला
युवाओं को नशे की बजाय खेलकूद की ओर प्रेरित होना चाहिए अगर युवा स्वस्थ होगा तो प्रदेश के विकास में भागीदार बनेगा जिससे प्रदेश का विकास भी होगा और उत्तराखंड देव भूमि के साथ-साथ खेल भूमि के रूप में भी पहचाना जाएगा यह बात डोईवाला के कुडकावाला में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने कही।
उन्होंने कहा कि ऐसी खेल कार्यक्रम से युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है और वह कुछ नया करने की सोच रखते हैं आज कुछ लोगों के कारण प्रदेश के कई युवा नशे की चपेट में आ रहे है।
जिससे बचाव के लिए युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल की ओर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर शरीर स्वस्थ होगा तो वे अपने व अपने परिवार का भी ध्यान रख पाएंगे और आगे तरक्की कर प्रदेश का भी नाम रोशन कर पाएंगे ।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि नशा छोड़ खेल की ओर ध्यान दे ।
साथ ही उन्होंने आज क्रिकेट टूर्नामेंट में जीतने पर डोईवाला कोतवाली पुलिस को बधाई दी साथ उन्होंने ने कहा कि ऐसे आयोजन करने से मित्र पुलिस की सहभागिता भी लोगों के बीच रहती है तो वहीं लोगों के बीच रहकर उनको नशे से दूर करने की मुहिम भी पुलिस आसानी से आगे बढ़ा पाएगी।
आपको बता दें कि आज उद्घाटन मैच में डोईवाला कोतवाली पुलिस ने कोतवाल सूर्य भूषण नेगी एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक महावीर सिंह रावत की अगुवाई में अपनी प्रतिद्वंदी महादेव इलेवन को बड़े ही रोचक मुकाबले में मात देकर उद्घाटन मैच अपने नाम किया है मैच में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पवार ने भी डोईवाला कोतवाली टीम की ओर से मैच खेला।