पालिका सभासद ने लिया नए वोटर बनाने के अभियान का जायजा

 डोईवाला-

नगर पालिका परिषद डोईवाला वार्ड नंबर 12 राजीव नगर में प्रत्येक बीएलओ अपने मत देय स्थल मैं प्रातः 9:00 बजे से 5:00 बजे तक पर्याप्त संख्या मैं  प्रारूप 6,7,8 सहित उपस्थित रहकर नव युवक युवतियों दिव्यांग जनों एवं अन्य नागरिकों से वोटर आईडी फार्म प्राप्त कर रहे है जिसको लेकर विशेष अभियान की तिथि 12 -13 दिसंबर को संकलन जाने हेतु बेहतर प्रयास करें ।


वार्ड 12 में संबंधित बीएलओ समय से उपस्थित होकर कार्य को संकलन बनाएं वह ज्यादा से ज्यादा न्यू वोटर बनाएं 12 सभासद श्रीमती रेनू निवेदक सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार ने मौके पर जाकर स्तिथि का जायजा लिया।