सरकारी भूमि पर लगी कब्जा धारियों की नजर, कब होगी कार्यवाही

 डोईवाला

नगरपालिका डोईवाला के वार्ड 15 के सीमा क्षेत्र में सरकारी भूमि पर लगातार अवैध रूप से कब्जे किए जा रहे हैं जिस पर प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान ना लेने पर कब्जा धारियों के हौसले बुलंद है और लगातार इसमें दिन-रात कब्जा धारी कब्जा करने  पर लगे हुए हैं ।


स्थानीय सभासद अब्दुल कादिर ने बताया कि प्रशासन को लगातार शिकायत करने के बावजूद भी अवैध कब्जों पर लगाम नहीं लग रही है और कुछ लोग यहां पर पक्के निर्माण करने के लिए भी प्रयासरत हैं अगर जल्द इन अवैध कब्जों पर रोक नहीं लगाई गई तो कई सौ बीघे सरकारी भूमि खुर्दबुर्द हो जाएगी और यहां से कब्जा हटाना प्रशासन के लिए मुश्किल हो जाएगा 

सभासद अब्दुल कादिर ने कहा कि उपरोक्त बेशकीमती सरकारी भूमि पर प्रशासन को अपने कब्जे में लेकर यहां पर कोई सरकारी संस्थान या  क्षेत्र के अच्छे विकास के लिए इस भूमि का उपयोग करना चाहिए और यहां पर तार वाडकर प्रशासन को यह भूमि कब्जा धारियों से मुक्त करा कर अपने कब्जे में लेनी चाहिए।