क्रिसमस व नववर्ष के सार्वजनिक आयोजनों पर प्रशासन ने लगाई रोक

 डोईवाला

 कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने भी डोईवाला क्षेत्र में क्रिसमस एवं नव वर्ष के आयोजनों को लेकर होटल, रेस्टोरेंट एवं सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है ।


जिससे कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी ।

मीडिया को जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून के आदेशानुसार यह निर्णय लिया गया है जिस में सार्वजनिक रूप से या सामूहिक रूप से इस तरह के आयोजनों की अनुमति नहीं होगी तो वहीं लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्यवाही भी की जाएगी इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि नियमों का पालन करें जिससे कि कोरोना के बढ़ते प्रसार पर रोक लगाई जा सके।