डोईवाला-
हिमालयीय विश्वविद्यालय, फतेहपुर टांडा, डोईवाला के परिसर में आज दिनांक 19 दिसम्बर,2020 को हिमालयीय विश्वविद्यालय एवं हेस्को के संयुक्त्त तत्वाधान में हिमालयीय पर्यावरण, जैव विविधता तथा उसके सतत विकास कार्यो के शोध विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें देश के सौ से अधिक वैज्ञानिक विद्वजनों ने प्रतिभाग किया तथा अपने विचार प्रस्तुत किये, वर्कशाप में हिमालयीय के संरक्षण हेतु किये जाने वाले शोध कार्यो पर गहन चर्चा की गयी।
कार्यक्रम में देश के केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ0 रमेश पोखरियाल "निशंक" मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने हिमालय के संरक्षण पर बल दिया तथा उसके शोध कार्यो के लिए एक रोड मैप तैयार करने हेतु अपना मार्ग दर्शन सभी को दिया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ0 प्रदीप भारद्वाज, कुलपति डॉ0 राकेश शाह, प्रति-कुलपति डॉ0 राजेश नैथानी एवं कुलसचिव डॉ0 निशांत राय जैन भी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डॉ0 राजेश नैथानी ने अवगत कराया कि हिमालय के पर्यावरण, जैव विविधता तथा सतत विकास पर शोध कार्य हेतु विश्वविद्यालय द्वारा एक हिमालय अध्ययन एवं शोध केन्द्र अवस्थापित किया गया है जो इस दिशा में शोध कार्यो को कर रहा है।
कार्यक्रम के आयोजन में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया ।
कार्यक्रम में हेस्को के संस्थापक डॉ अनिल जोशी जी ने सभी उपस्थित से वैज्ञानिकों से विचार विमर्श कर कहा कि उक्त विषय पर वे शोध की रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत करें शोध हेतु हेसको एवम् विश्विद्यालय पूर्ण सहयोग करेगा, कार्यशाला में डॉ बी पी नौटियाल, टी सी पोखरियाल हेड एफ आर आई, वी पी उनियाल वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट, डॉ आर के भट्ट आई सी ए आर आदि उपस्थित रहे।