डोईवाला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार व प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के निर्देश पर क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत अलग-अलग टीमें गठित की गई थी।
जिसको लेकर पुराना टोल टैक्स बैरियर पर जब पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी जहां पर UK07 के4028 स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल जिसमें दो व्यक्ति सवार थे उनको रोक कर चेक किया गया जो की चोरी की बाइक थी दोनों आरोपियों को से पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर दो और मोटरसाइकिल बरामद की गई जिनके संबंध में कोतवाली में पूर्व में ही मामले दर्ज थे।
दोनों आरोपियों में से एक अभियुक्त सुशील 2019 में भी चोरी के तीन अपराधों में बाल अपचारी के रूप में थाना डोईवाला से पूर्व में जेल जा चुका है ।अभियुक्त गणों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।
अभियुक्त गण-
1- सुशील पुत्र हरिश्चंद्र साहनी निवासी ग्राम सुस्ताटोक थाना गायघाट जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र 20 वर्ष।
2- राहुल पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम मुस्तफापुर पोस्ट गुरीयारी थाना बिशनपुर जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला उम्र 20 वर्ष।
पुलिस टीम-
1- सूर्य भूषण सिंह नेगी( प्रभारी निरीक्षक डोईवाला)
2 -वरिष्ठ उप निरीक्षक महावीर सिंह रावत।
3- उप निरीक्षक संदीप देवरानी
4-उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत
5- अमित कुमार
6- अनिरुद्ध कुमार