डोईवाला-
डोईवाला में निर्माणाधीन हाईवे के कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानी के मद्देनजर ग्रामीणों की शिकायत पर आज मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने ग्रामीणों के बीच पहुचकर उनकी समस्याओं को सुना।
ग्रामीण रामकिशन व बसन्ती सैनी ने बताया कि हाईवे निर्माणाधीन कम्पनी द्वारा गांव के मार्गो को काफी ऊंचा व खस्ताहाल कर दिया है , साथ ही सिंचाई की नहरें भी तोड़ दी गई हैं इसके साथ ही पेयजल की भी काफी समस्याएं क्षेत्र में है,जगह-जगह पेयजल की लाइनें लीकेज हो रही हैं जिसके बारे में मुख्यमंत्री जी के ओएसडी को अवगत कराया गया है।
तो वहीं मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने ग्रामीणों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए समस्याओं के निदान के लिए कल विधानसभा में अधिकारियों को तलब किया है।एवं ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक बुलाई है जिस पर समस्या का शीघ्र और ठोस समाधान किया जा सके।
बैठक में कार्यक्रम संयोजक मुकेश सैनी नवीन बड़थ्वाल डोईवाला भाजपा अध्यक्ष बिनय कंडवाल,सभासद ईश्वर रौथान, भाजपा नेतारामकिशन,नरेंद्र नेगी,राजेश रमोला, सन्नी कैंतुरा,सम्पन्न सैनी,बसन्ती सैनी,पूर्व सैनिक हरीश कुमाई, मोहन सिंह सैनी,डॉ राजेन्द्र कुमाई,रंजना बिष्ट, सरिता बिष्ट ,मिना कुमाई, रामदेई रौतेला,गुणानंद भट्ट,दीपक रावत,बीना सुयाल,कोमल देवी,नितिन बड़थ्वाल, सुरेश सैनी, आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे।