डोईवाला-
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी धीरेंद्र पवार की सख्ती के बाद आज डोईवाला के लच्छीवाला से भानियावाला के बीच बनने वाले फ्लाईओवर को एक तरफ से खोल दिया गया है जिससे कि जहां डोईवाला क्षेत्र में अब जाम की स्थिति नहीं बनेगी तो साथ ही राहगीरों को भी इससे फायदा मिलेगा और जो उनका समय बर्बाद होता था वह अब नहीं होगा और वह सुगम यात्रा कर पाएंगे।
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पवार ने हाईवे निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर उन को जमकर फटकार लगाई थी और उन्हें इस कार्य को पूर्ण करने के लिए डेडलाइन भी तय की थी। इसी सख्ती के बाद अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने आज मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर उक्त मार्ग को एक साइड से खोल दिया है।
अब देहरादून से आने वाले यात्रियों को डोईवाला ना आ कर सीधा भानियावाला के लिए जा सकेंगे साथ ही दूसरे साइड के आने वाले वाहनों के लिए भी जल्द ही मार्ग खोल दिया जाएगा
मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पवार ने बताया कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरती नहीं जाएगी डोईवाला विधानसभा क्षेत्र माननीय मुख्यमंत्री जी की विधानसभा क्षेत्र है और यहां पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य समय पर ही कार्य पूर्ण करना होगा और जो लोग लापरवाही बरतेगे उन्हें किसी भी रूप में बख्शा नहीं जाएगा। जनता को राहत देना उनकी पहली प्राथमिकता है।