मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को भव्य रूप से मनाएंगे कार्यकर्ता- पंवार

 डोईवाला


20 दिसंबर मुख्यमंत्री के त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिवस पर उनकी विधानसभा डोईवाला में कई कार्यक्रम आयोजित किए  किए जाएंगे।


 जिसमें मुख्य कार्यक्रम विधानसभा के बालावाला में आयोजित किया जाएगा, बालावाला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वर्चुअल रूप से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे इसके साथ ही भव्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।


मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इस कोरोना काल में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार जनता के बीच रहे और उनके सुख-दुख का हमेशा ध्यान रखा आज कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी वह प्रदेश के विकास में निरंतर कार्य कर रहे हैं तो वही उनके जन्मदिवस पर कल डोईवाला विधानसभा के कार्यकर्ता उनके जन्मदिवस को भव्य रूप से मनाएंगे और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करेंगे कार्यक्रम में गरीबों को कंबल वितरण एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।