"खबर का असर" तहसीलदार के एक्शन से मुक्त हुई 300 बीघा सरकारी भूमि

 डोईवाला


अवैध अतिक्रमण एवं कब्जे मुक्त कराने की कार्यवाही में डोईवाला की तहसीलदार रेखा आर्य ने आज स्थानीय सभासद की शिकायत पर एक और बड़ी सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराकर सरकारी खाते में दर्ज करा दी है ।


आपको बता दें कि डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 15 में तेलीवाला क्षेत्र के पास लगभग 300 बीघा सरकारी भूमि जिस पर की कई लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा था वह जमीन को खुर्दबुर्द करने का प्रयास चल रहा था जिसको लेकर आज  उप जिलाधिकारी के निर्देश पर आज तहसीलदार डोईवाला रेखा आर्य ने तहसील प्रशासन व नगरपालिका की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त किया।


 कब्जा मुक्त कराई गई लगभग 300 बीघा सरकारी भूमि पर जिला प्रशासन का बोर्ड लगा दिया गया है और जमीन को नगर पालिका  के  सुपुर्द कर दिया गया है जिस पर नगर पालिका द्वारा उक्त जमीन में तार बाड या बाउंड्री की जाएगी ।


तहसीलदार रेखा आर्य की बड़ी कार्रवाई के बाद कब्जा धारियों में हड़कंप मचा हुआ है तो वही एक बड़ी सरकारी भूमि सरकार के कब्जे में आ पाई है जिस पर क्षेत्र के लिए विकास कार्य हो पाएंगे और स्थानीय निवासियों को उस भूमि का लाभ मिल पाएगा स्थानीय सभासद अब्दुल कादिर ने प्रशासन की कार्यवाही पर आभार व्यक्त किया है।