"ऑपरेशन सत्य" के अन्तर्गत पुलिस कार्यवाही में 10 पैटी देशी शराब मय वाहन संख्या ****UK07Q-4397 INDICA CAR के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ****

 


"ऑपरेशन सत्य" के अन्तर्गत पुलिस कार्यवाही में 10 पैटी देशी शराब मय वाहन संख्या ****UK07Q-4397 INDICA CAR के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ****


****************************************************************


      श्रीमान उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में दिनांक 1.10.20 से दिनांक 30.11.20 तक जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान "ऑपरेशन सत्य" को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर हल्का/बीट वाईज टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया!


    इसी क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 06.11.2020 को दौराने चैकिंग लालतप्पड चौकी गेट के पास से अभियुक्तगणों 1. रिजवान पुत्र कलवा निवासी नारायणपुर मण्डावर बिजनौर उत्तर प्रदेश व 2. साहिब पुत्र नसीम निवासी बेडपुर थाना कलियर शरीफ हरिद्वार उत्तराखण्ड को वाहन संख्या UK07Q-4397 INDICA CAR से 10 पैटी (480 पव्वे) देशी जाफरान शराब परिवहन करने के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0 247/20 धारा 60/72 Ex. Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्तगणों को समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है । 


 


****नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण****


*******************************


1. रिजवान पुत्र कलवा निवासी नारायणपुर मण्डावर बिजनौर उत्तर प्रदेश


2. साहिब पुत्र नसीम निवासी बेडपुर थाना कलियर शरीफ हरिद्वार


 


*****बरामदगी शराब****


********************************************


10 पेटी देशी शराब (480 पव्वे) मय वाहन संख्या UK07Q-4397 INDICA CAR 


 ***पुलिस टीम ***


********************************************************************


1-उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी


2-कानि0 1519 स्वपनिल


3. कानि0 733 कपिल यादव