जौली ग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन चुनाव में महेंद्र प्रसाद भारती की प्रचंड जीत। राज्यमंत्री ने दी बधाई।

 डोईवाला


जौली ग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी चालक व मालिक समिति  के चुनाव में महेंद्र प्रसाद भारती ने130 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंदी को 33 वोटों से मात देते हुए चुनाव में जीत दर्ज की है।


इसी के साथ उपाध्यक्ष पद पर रोशन सैनी 144 वोट,  सचिव  दीपक पांडे 99 वोट,सह सचिव मुकेश गॉड 89 वोट, कोषाध्यक्ष कीर्ति सिंह नेगी 136 वोट लेकर निर्वाचित हुए तो सदस्य पद पर प्रदीप कुमार जयसवाल व राजेंद्र सिंह पुंडीर निर्विरोध सदस्य के लिए चुने गए। 


 मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुलाब सिंह कैंतुरा, वह चुनाव प्रभारी अजय शर्मा  की देखरेख में चुनाव संपन्न किए गए  ।इसके साथ एयरपोर्ट की नई कार्यकारिणी अस्तित्व में आ गई है ।


महेंद्र प्रसाद भारती के अध्यक्ष बनने पर तमाम टैक्सी चालकों ने हर्ष व्यक्त किया तो वही अध्यक्ष बनने के बाद महेंद्र प्रसाद भारती ने कहा कि वह टैक्सी मालिकों एवं चालकों के हित में कार्य करते रहेंगे।


 


 वहीं राज्यमंत्री करण वोहरा ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया तो वही वाहन मालिक व चालक किसी भी प्रकार की समस्या पर उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।