डोईवाला-
आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा डोईवाला चौक हाथरस मैं हुई घटना के विरोध में पुतला दहन किया गया ।
जिसमें डोईवाला नगरअध्यक्ष राकेशसिंह ने कहा कि आए दिन हो रहे महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न बलात्कार जैसी घटनाओं ने भारत की महिलाओं में खोफ़ भर दिया है जिससे भारत की बेटी स्वयं असुरक्षित महसूस कर रही है जिस और भारत विश्व गुरु बनने की ओर आकर्षित है वहीं दूसरी और ऐसी घटना भारतीय कानून और महिला सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल है वर्तमान में हुए *हाथरस में एक युवती के साथ गैंगरेप से पूरे देश की जनता में आक्रोश है वही इतनी बड़ी घटना के बाद *बालमपुर* *आजमगढ़* व *बुलंदशहर* तथा *आरा* *राजस्थान* में बच्चियों का बलात्कार कर जान से मारने जैसी अपराधी घटना वास्तव में यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि ऐसे अपराधिक मानसिकता वाले लोगों में ना तो देश के प्रति सम्मान है और ना ही कानून को लेकर कोई डर।
वहीं दूसरी ओर प्रखंड संयोजिका *भावना* *ठाकुर* ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय से अपील कीसभी भारतवासी की बेटियों की तरफ से यह मांग करते हैं कि सभी घटनाओं में धर्म जाति तथा वर्ग का भेदभाव ना करते हुए ऐसे अपराधियों को कठोर से कठोर दंड दिए जाने का आदेश देने कि कृपा करें तथा ऐसी घटनाओं के निस्तारण हेतु *फास्ट* *ट्रैक* *कोर्ट* का गठन करने के आदेश पारित करने की कृपया करें जिससे भारत के सभी नागरिकों में भारतीय संविधान के अखंडता नारी सुरक्षा तथा भारतीय कानून के प्रति सम्मान बना रहे
प्रदर्शन के दौरान डोईवाला नगर संयोजक अविनाश सिंह प्रखंड संयोजक अंकित राजपूत ,प्रखंड सह संयोजक सुमित वर्मा नगर सह संयोजक सुमित राजपूत, नगर सुरक्षा प्रमुख नितिन पवार, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख जतिन राजपूत गोरक्षा आंदोलन समिति जिला सह संयोजक पंकज राजपूत, करण कनौजिया खंड मंत्री फूलचंद , खंड सुरक्षा प्रमुख शुभम , प्रखंड मंत्री संतोष, गोपाल ,अनु राजपूत, दुर्गा वाहिनी से नगर संयोजिका शशि उनियाल , कमलेश, आदि कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।