अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

डोईवाला-


आज भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना विषय प्रमुखों की प्रादेशिक कार्यशालाओं का विशेष अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री बीएल संतोष की उपस्थिति में वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन कर विषय प्रमुखों व प्रशिक्षण संयोजको को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।


 इस अवसर पर जिला देहरादून व महानगर के कार्यकर्ताओं ने जिला/ महानगर कार्यालय में संयुक्त रूप से वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाका मार्गदर्शन प्राप्त किया।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा देहरादून शमशेर सिंह पुंडीर व महानगर अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होने वाले दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग को हम सफलता के साथ संपन्न कराकर अपना कैडर और मजबूत कर अपनी विचारधारा को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर महानगर प्रशिक्षण प्रमुख रविंद्र कटारिया , जिला देहरादून प्रशिक्षण प्रमुख यशपाल नेगी, दर्जा धारी करण वोहरा , ब्रजभूषण गैरोला, सद्दाब शम्स, जितेंद्र रावत पूर्व जिला अध्यक्ष ओम वीर राघव, ऋषिकेश मेयर अनीता ममगांई, जिला महामंत्री सतेंद्र नेगी, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत जिला उपाध्यक्ष वीर सिंह चौहान, विनोद कश्यप, संतोष रावत, प्रशांत चमोली दीपक पुंडीर सहित सभी विषय प्रमुख उपस्थित थे।