सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी ना मिलने पर किसानों का हंगामा , अधिकारियों को जमीन पर बैठाकर जताया आक्रोश (देखिये वीडियो)

डोईवाला-


  रानीपोखरी न्याय पंचायत में किसानों की समस्याओं को सुनने के देर से पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा ।


 


देर से पहुंचे अधिकारियों को किसानों ने खरी-खोटी सुनाई व उसके बाद धूप में जमीन पर बैठाकर अधिकारियों को अपनी समस्याओं को बताया और उनका घेराव किया किसानों के तेवर देख अधिकारियों के भी होश उड़  गए। एसी में रहने वाले अधिकारियों को धूप में बैठकर किसानों की बातें सुननी पड़ी। 


भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुबोध जयसवाल व ब्लॉक अध्यक्ष अनूप चौहान के नेतृत्व में किसानों ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई उन्होंने कहा इस तरह की अफसरशाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसानों का अहित नहीं होने दिया जाएगा अगर अधिकारियों ने जल्द ही अपनी आदतों में सुधार नहीं किया तो और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।


 


रानीपोखरी ग्राम प्रधान सूधीर रतूड़ी ने भी अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई कहा बैठक की ना तो सूचना दी जाती है ना ही अधिकारी किसी  पत्राचार का ठीक से  जवाब देते हैं इस तरह की आदत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



पूर्व प्रधान पुष्पराज बहुगुणा ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं को उठाया और अधिकारियों से जल्द ही निस्तारण की मांग की।


आपको बता दे भोगपुर रानीपोखरी न्याय पंचायत में लगभग  1100 सो एकड़ से अधिक कृषि भूमि है जिसमें सिंचित भूमि को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है किसान अपनी खेती को सूखता देख विचलित है जिससे उपज में भी फर्क आता है।


 


क्योंकि जाखन नदी से आने वाले सिंचाई के पानी के  बंटवारे को लेकर 2 वर्षों से  सींचपाल की नियुक्ति ना होने के कारण किसानों में आपसी विवाद की स्थिति भी बनी रहती है जिससे जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो वही अधिकारियों की लापरवाही से किसान खासे नाराज थे।


 धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।