डोईवाला-
भारतीय जनता पार्टी देहरादून जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर कोरोना के मरीजो के लिए प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित किया गया । उन्होंने बताया कि को रोना से ठीक होने वाले व्यक्ति प्लाज्मा दान कर सकते हैं। कोरोना से ठीक होने के बाद ही ऐसा कर सकते हैं। 18 से 60 साल के बीच के वयक्ति प्लाज्मा दान कर सकते हैं ।प्लाज्मा दान करने वालों का वजन 50 किलो से कम नहीं होना चाहिए।
जिलाध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर ने बताया कि यह कार्यक्रम चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर, डोईवाला, रानीपोखरी, माजरी ग्रांट, ऋषिकेश, श्यामपुर, वीरभद्र सहित सभी 17 मंडलों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल ,अरुण मित्तल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ,जिला उपाध्यक्ष वीर सिंह चौहान, राजा राम शर्मा, नगीना रानी, विक्रम सिंह, अमित डबराल, शरद रावत, राजेश जुगलान, विनोद कश्यप, पंकज शर्मा, नीरज चौहान, मीता सिंह, सुमन काशव,घनश्याम नेगी, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, दिनेश कौशिक, अनुज गुलेरिया, सुखदेव फर्सवाण,गौरव चावला, दाताराम शर्मा, अमर सिंह चौहान, विनय कंडवाल, राजेंद्र सिंह मनवाल, अरविंद चौधरी, गणेश रावत सहित अनेकों पदाधिकारियों का सहयोग रहा।