"सेवा ही संगठन" ई बुक का विमोचन

देहरादून-


आज  कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री यशपाल आर्य  व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला देहरादून के प्रभारी  अनिल गोयल  ने "सेवा ही संगठन" ई बुक का विमोचन वर्चुअल माध्यम से संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा देहरादून जिला अध्यक्ष  शमशेर सिंह पुंडीर ने की।


 इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने दायित्व का निर्वाह पूर्ण ईमानदारी के साथ किया और कोरोना काल में कार्यकर्ताओं ने पूर्ण सेवा भाव से महामारी के दौर में अपनी सेवा द्वारा अमिट छाप छोड़ी है। कमजोर तबके ,प्रवासी मजदूर, निस्सहाय लोगों की सेवा बहुत ही तन्मयता व कर्तव्यनिष्ठा से की।


प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अनिल गोयल ने कहा कि अपनी चिंता न करते हुए समाज के लिए कोरोना महामारी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो महान सेवा कार्य किए हैं वे प्रशंसनीय हैं उन्होंने कहा हमें गर्व की अनुभूति होती है कि हमारे शीर्ष नेतृत्व ने हमें सेवा कार्यो के लिए प्रेरणा दी। प्रधानमंत्री जी ने जो भी निर्देश दिए कार्यकर्ताओं ने उन्हें चुनौती के रूप में लिया और डट कर सेवा कार्य किये। उन्हें पूर्ण उम्मीद है कि हम सब मिलकर कोरोना की चुनौतियों को पार कर लेंगे।


 जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने सभी कार्यकर्ताओं को 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले संगठन के कार्यक्रमों की जानकारी दी और स्वयं व दूसरों को सुरक्षित रखते हुए कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की अपील की। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री अरुण कुमार मित्तल, सुदेश कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान जिला उपाध्यक्ष अमित डबराल, नगीना रानी, वीर सिंह चौहान,शरद रावत, विक्रम नेगी विपुल मन्दोली, विनोद कश्यप, पंकज शर्मा ,सुमन कासव, नीरज चौहान मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजकुमार दिनेश कौशिक, दिनेश,अनुज गुलेरिया, सती, सुखदेव फर्स्वाण, गणेश रावत गौरव चावला, सहित अनेको भाजपा पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।