डोईवाला-
आज नवज्योति जनकल्याण समिति द्वारा रानीपोखरी,न्याय पंचायत के अंतर्गत,ग्रामीण क्षेत्र, रेनापुर, भट्टनगरी, रानीपोखरी खाला, घमण्डपुर, में निवास करने वाले गरीब परिवारो की 150 बालिकाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वच्छता किट निशुल्क वितरण किये गए।
जिसमें सेनेटरी पेड्, साबुन,मास्क आदि वस्तु रखी गई।इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुश्री मानसी खत्री जी ने सभी बालिकाओं को स्वच्छता की जानकारी दी, साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमति दीपा देवी,कविता नेगी,रीमा देवी,शकुंतला देवी ने सहयोग प्रदान किया।
इस मौके पर संस्था के सहयोगी श्री सम्पूर्ण रावत जी ने कहा कि कॅरोना जैसी महामारी हमारे सामने है, साथ ही डेंगू जैसी बीमारी से भी हमे बचना है,इसलिए हमें स्वच्छता पर अधिक ध्यान देना है।उन्होंने यह भी कहा कि संस्था द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम से गांव की महिलाओं एवं बालिकाओं में स्वच्छता विषय पर जगरूकता आई हैं, ओर सभी को संस्था के पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं एवं बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलता रहे।
इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमति सुशीला खत्री, क्षेत्र पंचायत सदस्य सु श्री मानसी खत्री ,वार्ड सदस्य कु शीतल सन्तोष देवी,राधा चौहान,सीमा देवी,अनिता देवी,सुधा दीपा देवी आदि उपस्थित रहे।