डोईवाला-
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बेरोजगार युवाओं ने आज ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में आज बेरोजगारी खोखा बनाकर उसमें पकौड़े तल कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपना रोष व्यक्त किया उन्होंने कहा कि आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और वह बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है और भाजपा के लोग उत्साह मना रहे हैं।
गौरव चौधरी ने कहा कि देश में करोड़ों रोजगार छिन गए हैं और आगे भी लोगों की रोजगार की कोई गारंटी नहीं है लेकिन उसके बाद ही सरकार कोई ठोस नीति नहीं बना पा रही है जो आने वाले समय के लिए अच्छे सन्देश नही है
कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंहने कहा कि 2014 में इस देश के प्रधानमंत्री ने युवाओं से वादा किया था की दो करोड़ रोज़गार प्रतिवर्ष युवाओं को दिया जाएगा परन्तु आज स्थिति ये है की बारह करोड़ से ज़्यादा बेरोज़गार है और सरकार आँकड़े नही बता रही इस सरकार ने युवाओं को छला है इसका जवाब आने वाले चुनाव में युवा देगा ।
इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी , ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी , कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी , जितेंद्र बड़थ्वाल , अजय रावत , नवीन प्रजापति ,पंकज खुराना, छात्रसंघ महासचिव अंकित राजन ,पूर्व छात्रसंघ सदस्य, जसवंत सिंह जिला सचिव , कुणाल , गौरव , सौरव उनियाल , राज रावत , अजय चौहान , नागेन्द्र नागि सभासद प्रतिनिधि , सुनील दत्त आदि मौजूद रहे ।