डोईवाला-
लॉक डाऊन के पालनों को ध्यान में रखकर आज बजरंगदल डोईवाला ने हिमालयन हास्पिटल के सहयोग से स्वेच्छिक 27 यूनिट ब्लड डोनेट किया!
*बजरंदल डोईवाला संयोज़क अंकित राजपूत* ने कहा की काफी लोग आवश्यकता पड़ने पर रक्त की कमी के कारण मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं व इस कोरोना महामारी के चलते रक्त की काफी कमी आ रही है जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अत: रक्त की कमी से किसी पिड़ित की जान ना जाये इसलिए आज यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया अत: आगे भी संगठन समाज हित में इस प्रकार के कार्य एंव आयोज़न करता रहता रहेगा!
*नगर अध्यक्ष विहिप राकेश सिंह* ने कहा कि विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ता हमेशा समाज हित कार्यों में बढ़ चढ़कर अपना योगदान देते रहें हैं ओर आगे इस प्रकार के आयोज़नों के द्वारा अपना हर सम्भव योगदान देते रहेंगे!
कार्यक्रम में मुख्य उपस्थित रहे।
*नगर संयोज़क - अविनाश सिंह*
*1-जिला मंत्री विहिप अजय सिंह*
2- जिला बलोपासना प्रमुख - अर्जुन धनकर
3- जिला अध्यक्ष गौ रक्षा विभाग विहिप - वरदान सैठ
4- जिला सह संयोज़क गौ रक्षा आंदोलन समिति विहिप - पंकज वर्मा, करन कनौज्जिया
5- प्रखण्ड सह संयोज़क बजरंग दल - सुमित वर्मा
6- प्रखण्ड सह सुरक्षा प्रमुख बजरंगदल - जितेन्द्र राजपूत
7-प्रखण्ड मंत्री विहिप- संतोष कुमार
8- प्रखण्ड उपाध्यक्ष विहिप - अभिषेक सिंह
हितेश, नीशू, गोपाल, अमन, पंकज, भावना ठाकुर, वैभव, अमित चंद्रवंशी, नरेश उनियाल, आनन्द पंवार आदि उपस्थित रहे!