राम मंदिर निर्माण के उत्साह में कांग्रेस ने किया वृक्षारोपण, बांटी मिठाईयां

डोईवाला-


 आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में  नत्थनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के के अध्यक्ष सागर बिष्ट जी के संयोजन में श्री राम मंदिर बनने के उपलक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नकरौंदा भद्रकाली मंदिर पर वृक्षारोपण किया जिसमें फलदार पेड़ लगाए गए।


  मंदिर में दर्शन कर इस देश को मजबूत ,संगठित और वह इस महामारी से हमारे देश को बचाने की प्रार्थना भी की।साथ ही आज श्री राम से प्रार्थना भी की कि हमारी देश की एकता और अखंडता को कोई भी खतरा ना हो।


इस मौके पर नीरज त्यागी  ,वरिष्ठ नेता बुध देव सेमवाल,  वरिष्ठ नेता जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आशीष खत्री , जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धनवीर राणा , विजेंद्र रावत  अरुण पाल  आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


वही दूसरी ओर डोईवाला के केशवपुरी में भी जिला कांग्रेस कमेटी परवादून के अध्यक्ष  गौरव सिंह  के नेतृत्व में आज वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में श्रीराम_मंदिर की आधारशिला रखी जा रही है इस खुशी की घडी में आज डोईवाला नगर में मिठाई बाट कर हर्ष व्यक्त किया।


इस अवसर मे नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह खत्री जी , दीपक प्रजापति जी , नवनीत प्रजापति जी आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।