मंदिर निर्माण के शुरू होने पर हिंदू संगठनों ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाइयां

डोईवाला-


आज अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी डोईवाला द्वाराविश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष राकेश सिंह जी के नेतृत्व में डोईवाला नगर चौक पर आतिशबाजी कर प्रसाद वितरण कर हर्षोल्लास के यहां पर्व मनाया गया।


 वक्ताओं ने कहा कि आज वर्षों की तपस्या मंदिर निर्माण के कार्य के शुरू होने के साथ पूरी हुई है आज देश का हर नागरिक इस भूमि पूजन को दिवाली की तरह मना रहा है आज देश में भारी उत्साह है और अयोध्या में जल्द ही एक भव्य मंदिर तैयार होगा


कार्यक्रम में नगर संयोजक बजरंग दल अविनाश सिंह, प्रखंड संयोजक अंकित राजपूत, प्रखंड गौरक्षा प्रमुख वरदान सेठ, प्रखंड संयोजिका भावना ठाकुर, प्रखंड मंत्री संतोष कुमार, अभिषेक सिंह, शिवा सिंह ,विनीत वर्मा सुमित वर्मा ,अरुण राजपूत, जतिन राजपूत ,करण कनौजिया हिमांशु ,नितिन राणा ,नितिन पवार, गोपाल ,अनु पंकज आदि समस्त बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे