लच्छीवाला व थानों रेंज में हुई पैदल गस्त, वन कर्मियों ने बारीकी से जांची मानसून सीजन की गतिविधियां।

 डोईवाला-


लच्छीवाला, व थानों रेंज रेंज के अंतर्गत वन प्रभागीय अधिकारी देहरादून के निर्देशानुसार तीनों रेंजों की लंबी दूरी की संयुक्त मानसून अगस्त सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे तक की गई।


संयुक्त लंबी दूरी की मानसून गस्त का मुख्य उद्देश्य बरसात के कारण बंद एवं अवरुद्ध हुए मार्गों पर हुई वन्यजीवों हाथी, गुलदार आदी की गतिविधियों पर विशेष रुप से निगरानी रखने एवं अवैध रूप से शिकारियों वन तस्करों पर नकेल कसने को की गई।


यह गस्त मुख्यतः वन एवं वन्यजीव तस्करों को सूचित करना है कि उनकी हर गतिविधि पर वन विभाग की पैनी नज़र है क्योंकि वर्षा ऋतु मैं सुदूरवर्ती क्षेत्रों  में आमजन व स्टाफ की पहुंच बहुत कम रहती है क्योंकि ऐसे समय में वाहन भी सुगमता से नहीं पहुंच पाते हैं इसी उद्देश्य से यह पैदल गस्त बहुत प्रभावी है।


मानसून के  गश्त के दौरान वन्यजीवों विशेषकर हाथी की गतिविधियां देखी गई उनके पैरों के निशान तथा स्लीपवे देखे गये जो कि केमरे में भी कैद किए गए।


गश्त के दौरान प्रतिभाग करने वालों में लच्छीवाला रेंज से वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ,कन्हैयालाल नौटियाल, दीपेंद्र असवाल ,छत्रसाल, होशियार सिंह नेगी, अशोक कृषाली, राजेंद्र पवार, प्रेम सिंह राणा, ईश्वर सिंह, धर्म सिंह, नीरज सिंह, राजेश डोभाल, नरेंद्र सिंह, रामप्रसाद आदि मौजूद रहे।


 


 वहीं दूसरी ओर थानों रेंज से वन क्षेत्राधिकारी थानों रेंज नत्थी लाल डोभाल के नेतृत्व में परविंदर रावत, गगनदीप, सतीश पोखरियाल, गजराज पुंडीर ,विषम सोलंकी, आशीष कोठारी, राकेश कंडवाल ,अमित चौहान,  गमाल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।