"जडी़ बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिन"

डोईवाला-


योग गुरू बाबा रामदेव के सहयोगी व पतंजलि आयुर्वेद के सी ई ओ आचार्य बालकृष्ण जी के जन्म दिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया


योगपीठ के योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने बताया कि पतंजलि योग समिति देहरादून व अनुसांगिक संगठन ने मिलकर आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण व गिलोय का वितरण कराया


योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने बताया कि योगपीठ द्वारा 1 लाख गिलोय के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है


वृक्षारोपण करने वालों मे आनंद सिंह रावत, जितेन्द्र सिंह मियां, कमला उप्रेती, तारावती कपटियाल,आनंदि चंद,गीता बागडी, गायत्री भाटिया, शारदा भाटिया,कविता दत्ता, बिजेन्द्र पाल सिंह राणा,बलवीर सिंह चौहान आदि रहे