गोवंश को मारने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित,कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली में दी तहरीर

डोईवाला-


डोईवाला स्थित नैंसी स्कूल के पास रह रहे एक व्यक्ति पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश को मारने का आरोप लगाया है जिसको लेकर उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर उक्त व्यक्ति पर पशु अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।


आपको बता दें कि नैंसी स्कूल के पास एक व्यक्ति ने काफी गाय पाली हुई हैं । कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उसमें से  एक गाय के बच्चे को उक्त व्यक्ति ने डंडों से पीटा जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर पूछताछ की तो मालूम चला कि उक्त व्यक्ति द्वारा डंडों से पीटने के बाद ही गोवंश की मौत हुई।


जिस पर कार्यकर्ता  आक्रोशित हो गए और कार्यकर्ताओं ने डोईवाला कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।


कार्रवाई की मांग करने वालों में नगर संयोजक बजरंग दल अविनाश सिंह, वी एच पी के नगर अध्यक्ष राकेश सिंह, विनीत राजपूत आदि मौजूद रहे।