डोईवाला/भोगपुर-
सरकारी सिस्टम से आहत 75 वर्षिय एक पूर्व प्रधानाचार्य की अपील, मीडिया से मदद की लगाई गुहार
पढ़िए ओर देखिये वीडियो खुद महिला की जुबानी
मैं शकुंतला सिंह ग्राम दावड़ा भोगपुर ब्लॉक डोईवाला जिला देहरादून की निवासी मीडिया के माध्यम से शासन को अवगत कराना चाहती हूं कि हमारे गांव में महादेव खाला लगभग प्रतिवर्ष बरसात में ग्रामीणों के घरों में व खेतों में घुसकर क्षति पहुंचाता है मैंने स्थानीय स्तर पर पिछले 4 साल से जितना हो सका प्रयास किया परंतु जब शासन प्रशासन द्वारा कुछ नहीं हुआ उसके बाद थक हार कर मैंने 2019 में उच्च न्यायालय नैनीताल में जनहित याचिका दायर की जिसके पश्चात 2020 फरवरी में कोर्ट ने आदेश किया कि नाले में हुए अतिक्रमण को हटाया जाए तथा नाले की सफाई कर चेक डैम लगाकर नाले की उचित व्यवस्था की जाए और पूर्वरूप में इसकी निकासी कि जाए परंतु राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण संबंधित विभाग द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की गई और समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया और न्यायालय द्वारा आए हुए आदेश के बाद भी सरकार द्वारा खाले के ऊपर अब दोबारा से अतिक्रमण कर नई सड़क बनाई जा रही है और सड़क बनाने वाले ठेकेदार भी कहीं ना कहीं सरकार से ताल्लुक रखते हैं अब ऐसी स्थिति में हम ग्रामवासी कहां जाएं और किस के आगे विनती करें अब अगर मुख्यमंत्री जी की विधानसभा का यह हाल है तो फिर दूसरी जगह कैसे कोई अपनी बात पहुंचा सकता है अब मेरे पास एक ही विकल्प है कि मैं धरने पर बैठ जाऊं परंतु इस कोरोना काल में मेरी उम्र मुझे इसकी इजाजत नहीं देती, इसलिए मीडिया के माध्यम से मैं मुख्यमंत्री जी तक अपनी इस स्थिति को पहुंचाना चाहती हूं कृपया मेरा सहयोग करें धन्यवाद
देखिये वीडियो