डोईवाला
मौसम विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार बीती रात्रि तेज बारिश के अनुसार डोईवाला के बुल्लावाला गांव में राजाजी राष्ट्रीय पार्क से आए हुए पानी ने काफी नुकसान पहुंचाया जिससे कि लोगों के घरों में पानी घुस गया और कई बीघा फसलें जमीजोध हो गई।
जिससे जहां करोना काल में लोग पहले से ही आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे वही उनके सामने और नुकसान हो जाने से मुसीबतें बढ़ गई हैं।
सूचना मिलने पर उत्तराखंड सरकार के वन पंचायत सलाहकार के उपाध्यक्ष करण वोहरा ने मौके पर पहुंचकर तत्काल ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए तहसील की टीम के साथ नुकसान का आकलन कर लोगों को सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए तो वही सीडीओ देहरादून और सिंचाई विभाग को इस पानी के रोकथाम के लिए एक ठोस योजना तैयार कर कार्यवाही के लिए कहा है जिससे कि हर बार हो रहे लोगों के नुकसान से लोगों को बचाया जा सके।
उन्होंने मौके पर पहुंच कर लोगों को आश्वासन दिया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार इस मामले में निगरानी बनाए हुए हैं व सरकार हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी है और उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी साथ ही उनकी हर संभव मदद उन्हें पहुंचाई जाएगी।