भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के जन्म उत्सव में देहरादून के 17 मंडलों में किया गया वृक्षारोपण और पूजा अर्चना

देहरादून-


जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी देहरादून श्री शमशेर सिंह पुंडीर जी ने बताया कि भाजपा देहरादून द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जी का जन्मदिवस सभी 17 मंडलों में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया मंडलों में हवन पूजा अर्चना और वृक्षारोपण कर प्रदेश अध्यक्ष जी की दीर्घायु व देश में कोराना महामारी की समाप्ति , शांति, खुशहाली व समृद्धि की कामना की गई। डोईवाला माजरी ग्रांट श्यामपुर व शिवालिक मंडल में कार्यकर्ताओं द्वारा हवन पूजा अर्चना की गई।


जबकि साहिया कालसी चकराता हरबर्टपुर वीरभद्र मंसूरी, राणीपोखरी आदि में वृक्षारोपण किया गया ।


इन कार्यक्रमों में जिला महामंत्री अरुण मित्तल सुदेश कंडवाल जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत जिला उपाध्यक्ष वीर सिंह चौहान राजेश जुगलान विनोद कश्यप मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल सदा राजकुमार ,राजेंद्र मनवाल,मोहन पेटवाल,अमर सिंह दिनेश कौशिक दाताराम अरविंद चौधरी सहित सभी जिला पदाधिकारियों वह मंडल अध्यक्षों का सहयोग रहा