डोईवाला-
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी का 189 वा जन्मोत्सव आज अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासभा उत्तराखंड के प्रादेशिक कार्यालय कुड़कावाला में प्रदेश अध्यक्ष अजय राजपूत की अध्यक्षता व कार्यक्रम संचालिका श्रीमती कृष्णा राजपूत के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित सर्व समाज के प्रमुख समाजसेवियों को वीरांगना अवंतीबाई लोधी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए अजय राजपूत ने बताया कि वीरांगना अवंती बाई का गौरवशाली इतिहास रहा है उनका जन्म मध्य प्रदेश राज्य में हुआ।
उनका सपना था कि समाज में बालिकाओं को शिक्षा, महिलाओं का सम्मान ,सभी जाति धर्म के लोग अपने अपने समाज की शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक स्थिति को सुधार कर समाज का सर्वांगीण विकास करें ।
उनके प्रेरणा लेकर आज लोधी समाज के प्रबुद्ध जनों ने समाज को नशा मुक्त रखने, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने, गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने व समाज से दहेज मुक्त शादियां संपन्न कराने का संकल्प लिया।
जन्मोत्सव कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अजय राजपूत, प्रदीप कुमार लोधी, कृष्णा राजपूत, काजल लोधी, रेखा देवी, लक्ष्मी लोधी, धनवंती लोधी, अंजलि लोधी, कनिष्का, विजेंद्र सिंह ,दलीप सिंह, भारत भूषण कौशल, रहीस अहमद, जावेद अली ,रहमान अहमद, माजिद, गुरजीत सिंह, बलविंदर सिंह, जसवीर सिंह, ललित किशोर लोधी, वेद प्रकाश, कमल लोधी, जितेंद्र लोधी ,दिनेश लोधी, सुमित ,प्रताप सिंह लोधी, प्रवीण लोधी, अनिल लोधी, ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।