डोईवाला-
1 जुलाई 1913 में ग्राम डोईवाला जिला देहरादून में जन्मे अमर शहीद मेजर दुर्गा मल के बलिदान दिवस पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी।
सन 1942 में सिंगापुर में भारतीय फौज के गोरखा राइफल में हवलदार के पद पर तैनात मेजर दुर्गा मल्ल देश को स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गठित आजाद हिंद फौज में भर्ती हुए थे और ब्रिटिश फौज के विरुद्ध लड़ाई लड़ी थी।
वे आजाद हिंद फौज के गुप्तचर विभाग में तेनात थे भारत- बर्मा सीमा पार कर गुप्त कार्य के लिए आसाम में प्रवेश करते हुए उनको ब्रिटिश फौज ने 27 मार्च 1944 को बंदी बनाया था।
क्षमा याचना अस्वीकार करने पर ब्रिटिश फौजी अदालत द्वारा मृत्युदंड दिया गया और आज के ही दिन 25 अगस्त 1944 जिला जेल दिल्ली में उनको फांसी दे दी गई थी।
राज्य मंत्री करण वोहरा ने कहा कि शहीद मेजर दुर्गामल पूरे विश्व के शहीद थे और डोईवाला में उनका जन्म होने कारण डोईवालावासी गौरवान्वित महसूस करते हैं देश के शहीदों की खातिर आज हम आजादी से रह पा रहे हैं।
नगर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल ने कहा कि देश के शहीदों को हमें कभी भूलना नहीं चाहिए आज उनकी शहादत की बदौलत हम आजाद देश में सर उठा कर जी पा रहे हैं।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, नगर महामंत्री पंकज शर्मा, सभासद प्रतिनिधि मनमोहन नौटियाल ,चंदन वर्मा आदि मौजूद रहे।