वरिष्ठ पत्रकार हरीश कोठारी अध्यक्ष व संजय शर्मा बने महामंत्री ,डोईवाला में प्रेस क्लब का हुआ गठन।

 डोईवाला- 


आज डोईवाला के मिससरवाला में पत्रकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें स्थानीय पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करने व सामाजिक कार्य में भी अपनी भूमिका अदा करने के उद्देश्य से आज डोईवाला में प्रेस क्लब डोईवाला का गठन किया गया।


जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार हरीश कोठारी को अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा को महामंत्री चुना गया है वही क्षेत्रीय पत्रकारों ने इन दोनों के चुुनेे जाने पर अपना हर्ष व्यक्त किया।


तो वही वरिष्ठ पत्रकार हरीश कोठारी एवं संजय शर्मा ने मनोनीत होने के उपरांत बताया कि रजनीश सैनी ,महेंद्र सिंह चौहान ,बॉबी शर्मा, पवन सिंघल, विक्रांत वर्मा, नवीन बड़थ्वाल संजय सक्सेना को सदस्य के रूप में चुना गया है जल्द ही कार्यकारिणी का गठन एवं विस्तार किया जाएगा ।


अध्यक्ष हरीश कोठारी व महामंत्री संजय शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब डोईवाला पत्रकारिता के साथ साथ ही सामाजिक कार्य में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा और हर जरूरतमंद की आवाज उठाने में भी प्रेस क्लब डोईवाला अपनी  भूमिका निभाएगा।