ठेके के पास खुलेआम अवैध रूप से शराब पिलाने वालों के खिलाफ रानीपोखरी थानाध्यक्ष ने की कार्यवाही

डोईवाला/रानीपोखरी- पिछले कई दिनों से अवैध रूप से दुकानों व अन्य जगह शराब पिलाने की शिकायतों को रानीपोखरी पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की जिससे संचालको में हड़कंप की स्तिथि रही ।और वो माफी मांगते नज़र आये।


वहीं थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल का कहना हैं कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत आ रही थी जिस पर टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई। छापेमारी में अवैध रूप से शराब पिलाने एवं पीने वालों के खिलाफ चालान एवं अन्य कार्यवाही की जा रही हैं। साथ ही आगे के लिए सभी दुकानदारों को इस तरीके के अवैध कार्य न करने की चेतावनी भी दी गयी। जो ऐसा करता पाया जाता है तो उसको बख्शा नही जाएगा।