शुगर मिल की जर्जर हालत पर गन्ना विकास समिति चिंतित , सीएम से मिलकर की चर्चा

देहरादून-


डोईवाला गन्ना विकास सहकारी समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल, देहरादून गन्ना विकास सहकारी समिति के चेयरमैन दिनेश चौहान व डोईवाला गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन ईश्वर चंद पाल  ने माननीय मुख्यमंत्री से उनके आवास पर जाकर किसानों के बकाया मूल्य व डोईवाला शुगर मिल की जर्जर स्थिति पर चर्चा की व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया कि डोईवाला शुगर मिल के किसानों का लगभग 60% भुगतान बकाया है जिसकी वजह से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही Doiwala sugar mill जिसकी स्थिति साल दर साल खराब होती जा रही है जिसकी वजह से पिछले पेराई सत्र में गन्ना किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था शुगर मिल डोईवाला की प्रत्येक दिन की पेराई 25000 कुंटल है ।वही मिल द्वारा पिछले वर्ष 15000 कुंटल दिन की पेराई की गई। जिस वजह से मिल को 2 मई तक चलाना पड़ा। इसका खामियाजा मिल को को और किसानों को उठाना पड़ा है।


वही ज्ञापन में गन्ना समिति का बकाया 2 वर्ष का कमीशन अभी तक ना मिलने का मामला उठाया गया व समिति के सीजनल लिपिकों को कार्य पर बुलाने के लिए गन्ना आयुक्त को निर्देशित करने का निवेदन किया गया।


क्योंकि डोईवाला व देहरादून गन्ना समिति में वर्तमान में एक ही लिपिक कार्य कर रहा है जिसकी वजह से गन्ना सर्वे, खाद व गन्ना भुगतान आदि के लिए लिपिकों को बुलाया जाना बहुत जरूरी है। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। व ethanol plant के बाजपुर जाने पर दुख भी व्यक्त किया। इससे डोईवाला मिल के आधुनिकरण को धक्का लगा है।


इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री जी से डोईवाला शुगर मिल के आधुनिकरण के लिए प्रयास तेजी से करने का निवेदन भी किया गया।