श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर छात्र संघ ने किए श्रद्धासुमन अर्पित

नागनाथ पोखरी - 


आज टिहरी जन क्रांति के नायक अमर शहीद देव सुमन के बलिदान दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में महाविद्यालय परिवार की ओर से श्री देव सुमन के छायाचित्र का माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।


अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर महाविद्यालय में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सूक्ष्म रूप से महाविद्यालय परिवार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर श्री देव सुमन को श्रद्धा सुमन अर्पित कर महाविद्यालय में साफ सफाई की गई व वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।


महाविद्यालय में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नंदकिशोर चमोला ने महाविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए श्री देव सुमन के बलिदान , शौर्य एवं उनके जीवन के इतिहास पर सारगर्भित वक्तव्य दिया व सभी श्रोताओं को श्री देव सुमन के जीवन के नैतिक मूल्यों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एम. एस. चौहान डॉ नंदकिशोर चमोला अन्य प्राध्यापक , कर्मचारी वर्ग एवं महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक बर्त्वाल मौजूद रहे।