सी एम के पास पहुंच। किसानों के खेतो के रास्ते बंद करने का मामला , जिलाधिकारी को दिए जांच के निर्देश

डोईवाला-


आज नगर पालिका डोईवाला के वार्ड नंबर 15 व 17 के ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपकर मांग की की उन्होंने  ग्राम पंचायत मारखम प्रथम व नगर पालिका परिषद डोईवाला की खाली पड़ी भूमि को एसएसबी द्वारा बिना पैमाइश कर अवैध रूप से निर्माण के संबंध में ज्ञापन दिया जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को किसानों के खेत में जाने वाले मार्ग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं


आपको बता दें कि वार्ड नंबर 15 निय।म वाला वार्ड नंबर 17 कुडक। वाला इन दोनों वार्डो के पंचायती खाली भूमि को एसएसबी और बीएसएफ को दिया गया था इसी पंचायती भूमि से किसानों की भूमि पर कुछ रास्ते जाते हैं जो सन् 1950 के बाद से क्षेत्र में कोई बन्दोबस्त  कार्य नहीं हुआ । बन्दोबस्त वर्तमान में चल रहा था उसे भी  बंद करा दिया गया जिससे किसानों की भूमि में जाने वाले रास्ते व खेतों की मेड़ बंदोबस्त के नक्शे में दर्ज नहीं हो पाई जिससे किसानों को आर्थिक व मानसिक कष्ट हो रहा है किसानों के द्वारा बार-बार फौज के उच्च अधिकारियों से इस संबंध में वार्तालाप भी किया गया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई व जबरदस्ती किसानों को अपने अपने खेतों में आने जाने से रोक रहे हैं।


किसानों का आरोप है कि जब निर्माण कार्य शुरू हुआ है न तो राजस्व द्वारा और ना ही नगर पालिका परिषद डोईवाला से एनओसी ली गई और निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया किसानों के खेतों पर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है जबकि किसान अपने खेतों में जाते हैं तो उन्हे  धमकाया जाता है।


ज्ञापन में नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, सभासद शिवानी ,सभासद अब्दुल कादिर, नागेंद्र सिंह, अब्दुल वहीद, हाजी अली हसन, विजयपाल रावत,  नितिन कुमार, विक्रम सिंह ,वसीम अकरम, हाजी अली शेर, सहित सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर थे।