पुजारियों की मदद को आगे आये भाजपाई ,पहुचाई मदद

डोईवाला-


 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द रावत  के निर्देशानुसार आज उनके भाई  विरेन्द रावत  के नेतृत्व में दूधली क्षेत्र के खट्टापानी किशनपूर नागल  ज्वालापूर ,बडोवाला, सिमलाश, झडोन्द में मन्दिर के पूजारी ब्राह्मणो को राहत किट प्रदान की गई ।


कोविड महामारी के दौर में  मुख्यमंत्री  सभी को राहत पहूचाने के लिए प्रयासित है चूंकि इस दौर में मन्दिर के कपाट बन्द होने से भी काफी समस्या रही है जिसका संझान  मुख्यमंत्री  को हे।


इस पूनीत कार्य में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी , मण्डल महामंत्री ललित पंत,  मण्डल मंत्री उम्मेद बोरा , मनमोहन नोटियाल, राजेन्द्र क्षेत्री , शेखर ज्याला , संदीप पाल,  अविनाश क्षेत्री  का सहयोग रहा।